×

उदयपुर कोविड अपडेट 27 Dec - 0 पॉज़िटिव, 1 Omicron

दिसम्बर में कुल 51 पोज़िटिव; आज एक और व्यक्ति कि रिपोर्ट में Omicron कि पुष्टि हुई
 
उदयपुर में अब तक कुल 56470 संक्रमित

उदयपुर 27 दिसंबर 2021। CMHO द्वारा डी हुई रिपोर्ट में आज ज़िले में कोई नया कोविड संक्रमित सैंपल नहीं मिला। हालांकि, NIV पुणे से मिली रिपोर्ट में राजस्थान में 3 व्यक्तियों के सैंपल Omicron संक्रमित मिले, जिसमे से एक व्यक्ति उदयपुर का था। CMHO उदयपुर द्वारा जारी रिपोर्ट में आज कुल 876 सैम्पल की रिपोर्ट मिली जिसमे सभी सैंपल नेगेटिव थे। रिपोर्ट के अनूसार आज 3 मरीज़ ठीक हुए है। जिससे ज़िले में एक्टिव केस आज 11 रह गए हैं। 

दिसम्बर में अब तक कुल 51 संक्रमित मिले हैं। एक बार कोरोना फ्री होने के बाद नवंबर 3 से अब तक 65 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमे शहरी क्षेत्र के 57 मरीज हैं और ग्रामीण इलाकों के 8 संक्रमित रहे। इस दरमियान 65 पोज़िटिव में से 54 मरीज़ ठीक हुए हैं।

कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 56470 पॉज़िटिव पाए गए हैं, जबकि 55705 लोग ठीक हो चुके है।  वर्तमान में 10 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं एवं एक्टीवे केस 11 है।