उदयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू
घंटाघर, धानमंडी, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सविना पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है |
Updated: Jun 29, 2022, 10:03 IST
धानमंडी क्षेत्र में घटित हत्याकांड की घटना को देखते हुए जिले में साम्प्रदायिक सद्भाव एवं क़ानून व्यवस्था प्रभावित् होने की सम्भावना को देखते हुए घंटाघर, धानमंडी, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सविना पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है |
यह आदेश दि. 28 जून 2022 को रात्रि 8 बजे से लागू होकर अग्रिम आदेश तक प्रभावी होगा | नियोजित अधिकारी, कार्मिक आवश्यक सेवाओं में नियोजित व्यक्ति, परीक्षार्थियों एवं परीक्षा में नियुक्त स्टाफ के लिए कर्फ्यू के उक्त प्रयोजन में छूट रहेगी |