×

कोरोना का दुसरे दिन भी घातक प्रहार, उदयपुर में दो और मौत, 10 पॉजिटिव मिले 

अब तक जिले में 9 लोगो की हो चुकी है कोरोना से मौत
 

उदयपुर में अब कुल संक्रमित 911 

789 ठीक हो चुके है, 724 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 111  

उदयपुर 12 जुलाई 2020। उदयपुर में कोरोना घातक  साबित हो रहा है, आज फिर दो जान लील गया कोरोना। कल एक 85 वर्षीया महिला की मौत हो गई थी, जबकि परसो  भी एक कोरोना पेशेंट 68 वर्षीया सलूम्बर निवासी महिला की मौत हो गई थी।  तीन दिन में चार ज़िंदगी छीन गया कोरोना। जिले में कोरोना से अब तक 9 लोगो की मौत हो चुकी है। वहीँ आज जिले में अब तक 9 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मंगलवार को जिले के 394 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 385 व्यक्ति नेगेटिव है और 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 

आज एक साथ दो लोगो की मौत 

जिले के आज कोरोना से दो लोगो की मौत हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि कोरोना पीड़ित 58 वर्षीय जगदीश पिता कचरू निवासी खोड़ा नोडा सलूम्बर को 9 जुलाई 2020 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहाँ आज उसकी मौत हो गई। वहीँ एक और कोरोना मरीज़ 68 वर्षीय मांगीलाल पिता विजय लाल निवासी सेक्टर 7 हिरणमगरी, जिन्हे 2 जुलाई 2020 को भर्ती करवाया गया था उनकी भी आज मौत हो गई। इस प्रकार तीन दिन में कोरोना से होने वाली यह चौथी मौत है। अब तक जिले में कोरोना से 9 मौत हो गई है। 

आज मंगलवार को जिले में मिली रिपोर्ट में 9 संक्रमितों में से 5 क्लोज कांटेक्ट पाए गए  है, 4 नए संक्रमित पाए गए है जबकि 1 प्रवासी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है। 

5 क्लोज कांटेक्ट में से 4 भूरा ओगणा से, 1 मिराज मॉर्निंग काम्प्लेक्स सेक्टर 14 से पाया गया है। 4 नए संक्रमितों से 1 सालार ओगणा से, 1 अहिंसापुरी फतेहपुरा से, 1 सौरभ एन्क्लेव भूपालपुरा से तथा 1 दमाना झाड़ोल से पाया गया है । वहीँ 1 प्रवासी गुजरात के सूरत से लौटा है ठाकुर जी का मंदिर ओगणा निवासी है। 

इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 911 हो गई है।  इनमे से 9 की मौत हो गई है तो 789 मरीज़ ठीक हो चुके है। 724 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 111 है।