निगम ने प्रताप नगर से अतिक्रमण को किया ध्वस्त
उदयपुर 20 दिसंबर 2024। नगर निगम द्वारा गुरुवार को प्रताप नगर क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पिछली कार्रवाई में बचे हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर मार्ग को चौड़ा किया गया।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि कुछ समय पूर्व प्रताप नगर से पुराने आरटीओ ऑफिस मार्ग तक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। कार्यवाही के दौरान कुछ स्थानों से पूरा अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका था, जिस पर सभी को अपने स्वयं के स्तर पर हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन किसी भी अतिक्रमी द्वारा निर्देश की पालना नहीं की। इसी के चलते गुरुवार को नगर निगम दस्ते ने पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन राहुल मीणा के नेतृत्व में टीम द्वारा बचे हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर मार्ग को चौड़ा किया गया।
20 फिट चौड़ा रोड खोला
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 20 फीट रोड के किनारे पर रखे केबिन को हटाकर मार्ग को खोला गया। यह मार्ग प्रताप नगर अस्पताल के सामने स्थित है जो अब खुलने के पश्चात मरीज एवं तीमारदारो के लिए सीधे मुख्य मार्ग पर पहुंचने का जरिया बनेगा।
आयुक्त की शहरवासियों से अपील
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने शहर के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यदि आपके द्वारा अपने आसपास किसी भी प्रकार का स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण किया गया है तो अपने स्वयं के स्तर पर हटा लेवे, अन्यथा मजबूरन नगर निगम को कार्रवाई करते हुए हटाना पड़ेगा, साथ ही आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण शहर की सुंदरता खराब होने के साथ सुचारू यातायात व्यवस्था में समस्या हो रही है। अतः निगम द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जाता हैं।
लगातार जारी रहेगी करवाई
नगर निगम आयुक्त ने गुरुवार को हुई कार्रवाई के बाद स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर में जहां भी अतिक्रमण है उन्हें नगर निगम स्तर पर हटाया जाएगा और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।