जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की सक्रियता से डेंगू नियंत्रण में
पिछले सप्ताह से इस सप्ताह 36 मरीज़ आए कम
उदयपुर 11 अक्टूबर 2024। जिला प्रशासन की सतर्कता और चिकित्सा विभाग की सक्रियता से लेकसिटी में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है। पिछले सप्ताह से इस सप्ताह 36 मरीज़ कम आए हैं। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की प्रभावी मॉनिटरिंग में जनजागरूकता के प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं । लोकहित में कलक्टर पोसवाल हर रोज मोनिटरिंग कर रहे हैं। गुरुवार को आयोजित रैली में कलेक्टर पोसवाल स्वयं शामिल हुए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएल बामनिया भी संवेदनशील होकर हर रोज फील्ड में जा रहे हैं।
डॉ. एसएल बामनिया ने बताया कि सघन सर्वेक्षण अभियान एन्टीलार्वल एन्टीएडल्ट एवं आईईसी गतिविधियों हेतु आशा, एएनएम की टीमों का गठन किया जाकर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं। वहीं सभी चिकित्सा संस्थानों पर दवाईयों एवं कीटनाशक (एमएलओ, टेमिफोस, पायरेथ्रम) भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
हाई रिस्क एरिया में दोनों टाइम हो रही फोगिंग
डॉ.बामनिया ने बताया कि नगर निगम के सहयोग से दो चरणों में सभी वाडों में फोगिंग करवा दी गई है एवं तृतीय चरण प्रारम्भ कर हाई रिस्क एरिया में 2 पारी में प्रातः एवं सायंकाल फोंगिग की जाकर सम्पूर्ण प्रभावित क्षेत्रों सहित शहर को कवर किया जा रहा है।
जिले में 79 डीबीसी नियोजित
डॉ.बामनिया ने बताया कि जिले में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत राशि के अनुसार वर्तमान में 79 डीबीसी नियोजित कर आशा, एएनएम के माध्यम से एन्टीलार्वल, एन्टीएडल्ट गतिविधियों, फोकल स्प्रे एवं सोर्स रिडक्शन कार्य करवाया जा रहा है एवं रिपोर्टिंग ओडीके मरूधर एप के माध्यम से करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 1 एपीआई से अधिक संवेदनशील क्षेत्रों में अल्फा सायपरमेथ्रिन का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है और द्वितीय चरण 15 अक्टूबर तक पूर्ण किया जायेगा।
सर्वे के साथ फोकल स्प्रे
डॉ.बामनिया ने बताया कि उदयपुर शहर को 4 भागों में बांटकर प्रत्येक केस के घर पर रोकथाम एवं नियन्त्रण कार्यवाही के तहत 50 घरों के सर्वे के साथ फोकल स्प्रे किया जा रहा है।
प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को कर रहे हैं जागरूक
डॉ.बामनिया ने बताया कि आईईसी पेम्पलेट, पोस्टर, स्टीकर एवं एफएम रेडियों, होर्डिंग्स, ऑटो माईकिंग एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है।
केसेज में आई कमी, ऑडिट टीम के रिपोर्ट के अनुसार डेंगू से अब तक एक भी मृत्यु नहीं
डॉ. बामनिया ने बताया कि अब तक कराये गये सैंपल से कुल 800 केस पॉजिटीय (430 शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 370) होने से युद्ध स्तर पर रोकथाम कार्यवाही करवाई गई है। परिणाम स्वरूप विगत दो सप्ताह में इन केसेज में काफी कमी आई है। विगत सप्ताह में कुल 164 केस थे जो इस सप्ताह घटकर 118 हो गये। आगे भी विभाग की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।