RNT मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में 111 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से दी सौगात
उदयपुर 23 अगस्त 2023। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में भौतिक सुविधाओं के विस्तार के लिए विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें उदयपुर जिले में आरएनटी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों के लिए कुल 111 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समारोह का आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन सभागार में बुधवार को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। इसमें संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक पंकज शर्मा, एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर एल सुमन सहित मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में 382 लाख की लागत से निर्मित नर्सिंग एवं मंत्रालयिक स्टाफ क्वाटर, 795 लाख की लागत से निर्मित नर्सिंग प्रशिक्षु हॉस्टल व 295.97 लाख की लागत से तैयार 30-30 बेड के मेडिकल, सर्जरी और अस्थि वार्ड का लोकार्पण किया। वहीं टीबी अस्पताल बड़ी में 27 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एंड सीवर लाइन, 5898.98 लाख की लागत से प्रस्तावित न्यू पीजी हॉस्टल तथा आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर में 1035 लाख की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एंड सीवर लाइन का भी शिलान्यास किया। इन कार्यां से मरीजों सहित चिकित्सा कार्मिकों को राहत मिलेगी।