×

राज्यमंत्री श्रीमाली ने किया धुणीमाता सौंदर्यीकरण योजना का शिलान्यास

योजना के तहत मुख्य कार्य द्वार निर्माण, इकोट्रेल, पक्की दिवार निर्माण, राणा पूंजा की मूर्ति का जीर्णोद्धार कार्य, व्यू पॉइंट चिल्डन पार्क, सीटिंग बैंच व टॉल प्लान्ट लगाकर परिसर को हरा-भरा बनाने का कार्य किया जायेगा

 

उदयपुर 25 मई 2023। वन विभाग व धुणीमाता विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान मे धुणीमाता सौंदर्यीकरण योजना का शिलान्यास बुधवार को राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मावली प्रधान पुष्कर डांगी ने की। इस अवसर पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, संभागीय मुख्य वन संरक्षक आर.के. सिंह, वन संरक्षक आर.के.जैन सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे। 

मुख्य अतिथि श्रीमाली ने धुणीमाता सौन्दर्यकरण के साथ वन क्षेत्र पर्यटकों के मनोरंजन हेतु जीप लाइन लगवाने के लिए जिला कलक्टर को आग्रह किया जिस पर कलक्टर मीणा ने बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन प्रदान किया। 

प्रारंभ में संभागीय मुख्य वन संरक्षक सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। वन संरक्षक जैन ने घुणीमाता सौंदर्यीकरण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अतिथियों ने विधिवत भूमि पूजन इस योजना का शिलान्यास किया तथा बरगद का पौधा लगाया। इस अवसर पर पक्षियों के लिए पानी के परिन्डे बांधे। 

उप वन संरक्षक सुपोंग शशी ने बताया कि इस योजना के तहत मुख्य कार्य द्वार निर्माण, इकोट्रेल, पक्की दिवार निर्माण, राणा पूंजा की मूर्ति का जीर्णोद्धार कार्य, व्यू पॉइंट चिल्डन पार्क, सीटिंग बैंच व टॉल प्लान्ट लगाकर परिसर को हरा-भरा बनाने का कार्य किया जायेगा ।