×

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में 48 दिव्यांगजन लाभान्वित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने दिव्यांजनों का हौसला बढ़ाया
 

उदयपुर, 5 अक्टूबर 2023। राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की अनुपालना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नगर निगम परिसर में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत स्कूटी वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

स्कूटी वितरण कार्यक्रम में जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, टीएसी सदस्य लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, समाजसेवी पंकज शर्मा, नवल सिंह चुण्डावत, जगदीश अहीर के आतिथ्य में 48 दिव्यांगजनों को हिरो डेस्टिनी प्राईम स्कूटी का वितरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने दिव्यांजनों का हौसला बढ़ाया। 

उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मान्धाता सिंह राणावत ने स्कूटी पाने वाले लाभार्थियों को बधाई दी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक के.के.चन्द्रवंशी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिशा भार्गव, हर्षित कुमार पंचोली आदि उपस्थित रहे।