×

दिनेश एमएन ने उदयपुर में अपराध और पेपर लीक प्रकरणो की प्रभावी मॉनिटरिंग के दिए निर्देश 

एडीजी क्राइम, राजस्थान दिनेश एम.एन. ने उदयपुर जिले में रविवार को उदयपुर के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों के साथ की बैठक

 

उदयपुर। रविवार को अन्वेषण भवन उदयपुर में दिनेश एम.एन. एडीजी क्राइम राजस्थान ने उदयपुर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की सामान्य अपराध स्थिति एवं विशेष तौर पर पेपर लीक प्रकरणो के बारे में विस्तार से समीक्षा कर इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु दिशा निर्देश जारी किये। 

उन्होंने अदालत में इन प्रकरणों की पैरवी के लिए इन प्रकरणों के अनुसंधान अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर अब तक पेपर लीक के प्रकरणो की प्रगति की समीक्षा की तथा इन प्रकरणों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। दिनेश एम. एन. ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण में जमानत पर आए अपराधियों की जमानत निरस्त कराने हेतु माननीय न्यायालय में अनुसंधान अधिकारी व्यक्तिशः पैरवी करें।

इसके साथ ही उन्होने कहा कि विशेष टीम लगातार दबिश देकर फरार अपराधियों का शीघ्र गिरफ्तार कर इस पूरे सिस्टम को तोडें। उन्होने निर्देश दिए कि पेपर लीक माफिया पर निरन्तर निगाह तथा निगरानी रखी जाए तथा उन पर कानूनी तथा विधिक तौर तरीकों से सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। दिनेश एम. एन. ने कहा कि इन प्रकरणों की उनके द्वारा भी व्यक्तिगत मॉनिटरिंग की जाएगी तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय व अन्य पुलिस बलों की पूर्ण मदद ली जाएगी।

पेपर लीक को रोकने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका अपराध शाखा द्वारा निरन्तर पर्यवेक्षण किया जाएगा तथा जहां पेपर लीक माफिया सक्रिय है, उन जिलों / जगहो का भी दौरा कर कार्यवाही की जानी प्रस्तावित है। साथ ही उन्होंने पेपर लीक को रोकने हेतु आसूचना सकंलन करने तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर एव सक्रिय अपराधियों के विरूद्द की जाने वाली कार्यवाहियो की जानकारी लेकर उन पर प्रभावी कार्यवाही तथा उनकी सम्पतियों का चिन्हिकरण करने के निर्देश प्रदान दिये गये।

मीटिंग में जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) ठाकुर चन्द्रशील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश सांखला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार पारीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक गिर्वा भूपेन्द्रसिंह तथा पुलिस उप अधीक्षक, पूर्व श्रीमती शिप्रा राजावत उपस्थित रहे।