जिले में जिला परिषद तथा पंचायत समीति चुनाव
4 चरणों में होगें मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने आज प्रदेश जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनाव करवाने की घोषणा कर दी है। यह चुनाव चार चरणों में होगें। 23 नवंबर 2020 को पहले चरण का चुनाव होगा जबकि दूसरे चरण का 29 नवंबर 2020 को होगा वहीँ तीसरे चरण का 1 दिसंबर 2020 को और अंतिम चरण का 5 दिसंबर 2020 को होगा।
चुनाव की अधिसूचना 4 नवंबर को जारी की जाएगी। चारों चरणों के लिए 4 से 9 नवंबर तक नामांकन भरे जाएगें। नामांकन पत्रों की जांच 10 नवंबर को होगी और नाम वापसी 11 नवंबर दोपहर 3 बजे से हो सकेगी। वहीं मतगणना 8 दिंसबर को सुबह 9 बजे से शुरु की जाएगी।
कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। जिला परिषद और पचांयत समिति के चुनाव ईवीएम से करवाएं जाएगें। कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 900 मतदाताओं के लिए एक पॉलिंग बूथ स्थापित किया जाएगा।
जिला परिषद सदस्य के लिए 1 लाख 50 हजार रु चुनाव खर्च सीमा तय कर दी गई है वहीं पंचायत चुनाव के लिए 75 हजार रु खर्च सीमा तय रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला परिषद व पंचायत समीतियों की चुनाव घोषित होने के साथ ही राजनैतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। वहीं कार्यक्रम के तहत मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे जिला मुख्यालय में होगी 10 दिसंबर को प्रमुख और प्रधान के चुनाव होगें..वहीं 11 दिसंबर को उप प्रमुख, उप प्रधान के चुनाव होगें।
by Alfiya Khan