{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया कुराबड़, लसाडिया व सराड़ा क्षेत्र का दौरा

मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिए निर्देश

 

उदयपुर 21 नवंबर 2023। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत आगामी 25 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपादित कराने को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने मंगलवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल मंगलवार को कुराबड़ पहुंचे। यहां उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। यहां मतदान केंद्र के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया। पोसवाल ने कक्षा कक्ष में पहुंच कर विद्यार्थियों से भी संवाद किया। 

उन्होंने मतदाता सूची में जुड़े युवाओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने तथा सभी से अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इसके पश्चात पोसवाल ने सराड़ा और लसाड़िया का भी दौरा किया। सराड़ा के बाना व बलुआ में मतदान बूथों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरान सराड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश रैगर भी साथ थे। वहीं लसाडिया में संवेदनशील पॉकेट्स का निरीक्षण कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुख्ता बंदोबस्त के निर्देश दिए। उन्होंने ऋषभदेव का भी दौरा किया और निर्वाचन से जुड़ी गतिविधियों का जायजा लेकर समय रहते सभी आवश्यक इंतजाम पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का अवलोकन करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक बंदोबस्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ईडाणा माता मंदिर पहुंच कर दर्शन भी किए।