×

स्मार्ट सिटी में घरेलू सीवरेज कनेक्शन का कार्य हुआ शुरू

कनेक्शन के लिए एक हजार रुपये शुल्क भी साथ ही जमा किया जाएगा ताकि उपभोक्ता को नगर निगम इत्यादि में शुल्क जमा करवाने हेतु नहीं जाना पड़ेगा।

 

इस संबंध में किसी प्रकार की समस्या होने पर योगेश आत्रेय (मोबाईल 9460126777), रोहिताश कुमार (9024492643), अल्पना श्रीवास्तव (7340490522) व मयंक लौहार (8442030616) पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उदयपुर 9 जून 2021। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना उदयपुर में चल रहे सीवरेज कार्यों के अंतर्गत परियोजना क्षेत्र के घरों को सीवरेज से जोड़ने हेतु सीवरेज कनेक्शन आरंभ कर दिए है।

अधिशासी अभियंता नवीन सिंघल ने बताया कि वार्ड संख्या 45 (गणेश नगर, कालकामाता रोड़, यूनिवर्सिटी रोड), वार्ड 46, 47, 62, 63 (आदर्श नगर), वार्ड नंबर 64 व 65 (आनन्द नगर व रावतपुरा) में भी घरों को सीवरेज से जोड़ने हेतु रूडिप द्वारा सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया कि घरेलू सीवरेज कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को पानी का बिल साथ में लेकर राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना कार्यालय 8 न्यू अशोक विहार, चन्दनबाड़ी वाटिका के सामने फार्म भरकर आवेदन करना होगा। कनेक्शन के लिए एक हजार रुपये शुल्क भी साथ ही जमा किया जाएगा ताकि उपभोक्ता को नगर निगम इत्यादि में शुल्क जमा करवाने हेतु नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार की समस्या होने पर योगेश आत्रेय (मोबाईल 9460126777), रोहिताश कुमार (9024492643), अल्पना श्रीवास्तव (7340490522) व मयंक लौहार (8442030616) पर सम्पर्क किया जा सकता है।