प्रदेश में 22 जनवरी को सूखा दिवस घोषित
अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के तहत सम्पूर्ण राज्य में 22 जनवरी 2024 को सूखा दिवस
Jan 15, 2024, 16:49 IST
उदयपुर, 15 जनवरी। संयुक्त शासन सचिव आबकारी विभाग जसवंत सिंह ने आदेश जारी कर अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के तहत सम्पूर्ण राज्य में 22 जनवरी 2024 को सूखा दिवस घोषित किया है।
आबकारी आयुक्त राजस्थान ओम कसेरा ने समस्त अधिकारियों को 22 जनवरी 2024 को सूखा दिवस के तहत मदिरा की बिक्री, व्यक्तियों द्वारा संग्रहण तथा वितरण से संबंधित मद्य निषेध नियमों की सख्ती से पालना के निर्देश प्रदान किए है।