×

RIICO के नये औद्योगिक क्षेत्र आमली में भूखण्ड आवंटन की E-Lottery 3 को

भूखण्ड आवंटन की आरक्षित दर 800 रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई

 

उदयपुर 1 फरवरी 2023। उदयपुर जिले में रीको (RIICO) द्वारा नये औद्योगिक क्षेत्र आमली तहसील मावली में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए राजस्थान के मूल निवासियों हेतु सीधे औद्योगिक भूखण्डों के आवंटन हेतु ई- लॉटरी प्रक्रिया के तहत स्वीकृत आवेदनों की ई- लॉटरी 3 फरवरी को शाम बजे रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक कार्यालय मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र गठित कमेटी निकाली जाएगा। जिसमें आवेदक भी भाग ले सकेंगे।

रीको के वरिष्ठ उप महप्रबंधक अजय पंड्या ने बताया कि ई-लॉटरी (E-Lottery) में औद्योगिक क्षेत्र आमली (Industrial Area Amli) के कुल 29 औद्योगिक भूखण्ड शामिल किये गये, जो 250 वर्गमीटर से 700 वर्गमीटर क्षेत्रफल के है। जिसमें 22 भूखण्ड सामान्य वर्ग, 3 भूखण्ड एससी व एसटी वर्ग, 1 भूखण्ड महिला उद्यमी, 2 भूखण्ड बैचर्माक विकलाग व्यक्ति एवं 1 भूखण्ड एक्स सर्विसमेन हेतु आरक्षित रखे गये हैं। भूखण्ड आवंटन की आरक्षित दर 800 रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई। 

उन्होंने बताया कि ई-लॉटरी में 29 औद्योगिक भूखण्डों हेतु कुल 553 आवेदन प्राप्त हुए। ई-लॉटरी में प्राप्त आवेदनों का जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में उपखण्ड अधिकारी मावली के अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा परीक्षण किया गया जिसमें 464 आवेदन स्वीकार किये गये एवं 89 आवेदनों को आवेदन पत्रों के साथ ऑनलाईन संलग्न किये जाने वाले निर्धारित दस्तावेजों के अभाव में उक्त समिति द्वारा सर्व सहमति से निरस्त किये जाने की अनुशंषा की गई।  

पंड्या ने यह भी बताया कि इस लॉटरी में सफल आवेदक को भूखण्ड की प्रीमियम की 25 प्रतिशत राशि 30 दिवस में जमा कराने पर निगम द्वारा आवंटन पत्र जारी किया जायेगा एवं भूखण्ड का कब्जा भी सुपुर्द कर दिया जायेगा। जिसमे शेष 75 प्रतिशत राशि आवंटन पत्र जारी होने के बाद 120 दिन में बिना ब्याज के या 11 त्रैमासिक किश्तों में मय 8 प्रतिशत ब्याज के साथ जमा करवाने की सुविधा है।