एक लाख से अधिक बकाया बिल है तो कटेगा बिजली कनेक्शन
ज़िले के 9916 उपभोक्ताओं पर 23 करोड़ 31 लाख 32 हज़ार रूपये के बिल बकाया है
उदयपुर 19 दिसंबर 2023। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आज से जिन उपभोक्ताओं के एक लाख रूपये से अधिक के बिल बकाया है उन उपभोक्ताओं का बिजली काटेगा। निगम एमडी ने तीन दिन पहले बैठक में वसूली का लक्ष्य निर्धारित करते हुए एक लाख या उससे अधिक के बकाया बिल पर सख्ती से निर्देश दिए थे।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) के एसई गिरीश जोशी के अनुसार ज़िले के 9916 उपभोक्ताओं पर 23 करोड़ 31 लाख 32 हज़ार रूपये के बिल बकाया है। इन सभी डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जायेगी।
वहीँ ज़िले में सर्वाधिक 4 करोड़ 68 लाख रुपये मधुबन क्षेत्र के 1217 उपभोक्ताओं पर बकाया है। अशोक नगर में 395 उपभोक्ताओं पर 2.56 करोड़ रूपये, हिरणमगरी सेक्टर 4 में 205 उपभोक्ताओं पर 2.08 करोड़ रूपये, मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में 610 उपभोक्ताओं पर 2.02 करोड़ रूपये। बड़गांव में 570 उपभोक्ताओं पर 1.25 करोड़ रूपये, सवीना में 1010 उपभोक्ताओं पर 1.30 करोड़ रूपये, गिर्वा में 662 उपभोक्ताओं पर 1.13 करोड़ रूपये, अंबामाता में 507 उपभोक्ताओं पर 87.63 लाख रूपये बकाया है।
इसी प्रकार ज़िले में मावली में 372 उपभोक्ताओं पर 1.04 करोड़ रूपये, सलूंबर में 603 उपभोक्ताओं पर 92.26 लाख रूपये, देबारी में 437 उपभोक्ताओं पर 69.39 लाख रूपये, झाड़ोल में 337 उपभोक्ताओं पर 52.66 लाख रूपये, ऋषभदेव में 427 उपभोक्ताओं पर 51.71 लाख रूपये, वीरपुरा में 368 उपभोक्ताओं पर 40.49 लाख रूपये, गोगुन्दा में 209 उपभोक्ताओं पर 36.05 लाख रूपये, भटेवर में 252 उपभोक्ताओं पर 33.20 लाख रूपये, सलूंबर ग्रामीण में 179 उपभोक्ताओं पर 20.78 लाख रूपये, कोटड़ा में 88 उपभोक्ताओं पर 10.93 लाख रूपये बकाया है।
इसी प्रकार कुराबड़ में 86 उपभोक्ताओं पर 8.16 लाख रूपये, कानोड़ में 40 उपभोक्ताओं पर 6.14 लाख रूपये, नयागांव में 54 उपभोक्ताओं पर 5.51 लाख रूपये, लसाडिया में 54 उपभोक्ताओं पर 5.21 लाख रूपये, उदयपुर शहर PH-2 में 44 उपभोक्ताओं पर 5.09 लाख रूपये जबकि सबसे कम खेरवाड़ा सब डिवीज़न में 33 उपभोक्ताओं पर 4.78 लाख रूपये बकाया है।