सहेलियों की बाड़ी से अतिक्रमण ध्वस्त, हाथीपोल में अनुमति विपरीत निर्माण सीज
मार्ग सीमा में पड़े जनरेटर, भट्टियों को की किया जब्त,अनुमति विपरीत किए गए निर्माण को किया सीज
उदयपुर 10 जनवरी 2025 । अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम प्रतिदिन सख्त कदम उठा रहा है, शहर में लगातार कार्यवाही हो रही है। शुक्रवार को भी जहां एक ओर निगम के पीले पंजे ने फिर अपना रूप दिखाते हुए सहेलियों की बाड़ी से अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए सड़क मार्ग में रखे जनरेटर केबिन को जब्त करने के साथ ही अवैध रूप से बनाए टीन शेड को हटवाया गया वहीं दूसरी ओर हाथीपोल क्षेत्र में स्वीकृति विपरीत किए गए अतिरिक्त निर्माण को सीज करने की कार्यवाही भी की गई।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि निगम द्वारा शहर में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को घ्वस्त करने में लगातार सख्त कार्यवाही कर रहा है। आयुक्त ने फिर स्पष्ट संकेत दिए है कि यह कार्यवाही तब तक जारी रहेगी जब तक की पूरे शहर से अतिक्रमण नहीं हट जाए। शुक्रवार को सहेलियों की बाड़ी मुख्य मार्ग पर एक ने प्रतिष्ठान नेअपने जनरेटर रेड पर रख रखा था जिसको क्रेन द्वारा डंपर में जब्त किया गया। वहीं रोड पर ही भट्टी लगाकर व्यवसाय करने वाले को पाबंद करते हुए वहां भट्टी के साथ काउंटर को भी जब्त किया गया।
सहेलियों की बाड़ी के सामने ही एक रेस्टोरेंट संचालक द्वारा सड़क पर ही टीन शेड का निर्माण करवाया गया उसको भी निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी राजस्व निरीक्षक राहुल मीणा आदि ने तुड़वाकर रोड को फिर से चौड़ा किया गया। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को हुई कार्रवाई को देखने कई संख्या में लोग इक्कठे हो गए। वही भारी पुलिस जाता भी मौजूद रहा। आयुक्त राम प्रकाश ने स्पष्ट किया है कि निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
अतिरिक्त निर्माण को किया सीज
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगम के संज्ञान में आने पर अवैध निर्माण को सीज किया जा रहा हैं। शुक्रवार को भी हाथी पोल क्षेत्र में स्वीकृति विपरीत किए गए अवैध निर्माण को सीज किया गया। भूखंड पर नगर निगम द्वारा भू-तल के साथ दो मंजिल की अनुमति दी गई थी लेकिन मौके पर द्वितीय मंजिल के ऊपर एक अतिरिक्त कमरा एवं किचन का निर्माण किया गया था जिसको नगर निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए सीज किया गया है।
कार्यवाही के दौरान मौके पर सहायक नगर नियोजक शुचिता कोठारी, विजय डामोर, गोवर्धन कुमावत राजस्व निरीक्षक विजय जैन एवं वरिष्ठ सहायक जितेंद्र मेघवाल आदि उपस्थित रहे।