{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के फतहसागर और रानी रोड पर अतिक्रमण कार्यवाही

व्ययसाइयों को सड़क की हद से हटवाया गया और पाबंद किया गया
 

उदयपुर, दिसम्बर 24: उदयपुर शहर के पुलिस की लेक पेट्रोल टीम द्वारा आज शहर की फ़तहसागर झील और रानी  रोड  झील परिधीय इलाकों में, बगैर  लाइसेंस और ग़ैर कानूनी तरीक़े से सड़क की हद से लगे हुए ठेले, गाड़ियां, आइसक्रीम पार्लर, टाँगे, घोड़े, ऊंट, वगैरह व्ययसाइयों को सड़क की हद से हटवाया गया और पाबंद किया गया।

इस कार्यवाही में अशोक आँजना, यातायात पुलिस उप अधीक्षक; बाबूलाल तावड, राजस्व निरीक्षक; राजेश मेहता, राजस्व निरीक्षक; प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक; और राहुल चंदेरिया, सहायक अभियंता प्राधिकरण व लैक पेट्रोल टीम मय होम गार्ड्स जापता की मौजूदगी में किया गया।