×

दिल्ली गेट पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से अतिक्रमण हटाया

उदयपुर नगर निगम की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है

 

उदयपुर 7 अगस्त 2024। निगम द्वारा दिल्ली गेट से धोली बावड़ी जाने वाले मार्ग पर मौजूद एक चैन की दुकान से हटाए गए अतिक्रमण के बाद निगम काफी चर्चा में आ गया था। इसके बाद आज बुधवार को भी निगम की अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने शहर के दिल्ली गेट स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सामने दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया।

नगर निगम उदयपुर की टीम बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे दिल्ली गेट पर पहुंची और पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बनी दुकानों के द्वारा किए गए अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को हटवाया गया। निगम की टीम ने दुकानों के बाहर रखा कुछ सामान भी जब्त कर लिया।

गौरतलब है कि उदयपुर नगर निगम इन दिनों शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कवायद में बहुत ही गंभीरता से लगा हुआ है और शहर के अलग-अलग इलाकों में लंबे समय से किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है जिसके लिए उदयपुर नगर निगम बधाई का पात्र है, लेकिन शहर में इन अतिक्रमण की कार्रवाइयों के बीच में कुछ ऐसी दुकानें और प्रतिष्ठान भी मौजूद है जिन्हें इन अतिक्रमण की कार्रवाई के बावजूद भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा।  

ऐसी ही एक दुकान शहर के कोर्ट सर्किल में मौजूद है जहां पर कई लोग जूस पीने के लिए पहुंचते हैं और वहां सड़क किनारे बड़ी संख्या में अपना वाहन पार्क  कर देते हैं जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को अपनी गाड़ियों को निकालने में काफी दिक्कत होती है लेकिन निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा, इसको लेकर जब ट्रैफिक पुलिस से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके द्वारा एक लेटर नगर निगम को इस मामले को लेकर लिखा गया है और उनकी स्वीकृति मिलने के बाद ही इस समस्या का समाधान हो पाएगा।