{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand:आर. के. चिकित्सालय के बाहर से हटाया अतिक्रमण

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

राजसमन्द 22 फरवरी। नगर परिषद द्वारा शनिवार को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। अधिशाषी अभियंता तरुण बाहेती ने बताया कि नगर परिषद द्वारा आर के राजकीय जिला चिकित्सालय के बाहर अवैध थड़ियाँ, कैबिन और लंबे समय से रखी हुई खराब गाड़ियां हटाई गई।

उन्होंने बताया कि लंबे समय से आर के जिला चिकित्सालय के बाहर अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग सामने आ रही थी। शनिवार को माय ऑफिस क्लीन ऑफिस अभियान के तहत सफाई कार्य पश्चात नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की, साथ ही भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।