×

सूरजपोल में मार्ग अवरुद्ध कर किए अतिक्रमण को किया ध्वस्त

अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की सख्त कार्रवाई
 
 

उदयपुर 4 जनवरी 2025। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है, शुक्रवार को भी मार्ग अवरुद्ध कर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के अनुसार शुक्रवार को भी सूरजपोल स्थित प्रतिष्ठानों के पीछे मार्ग पर अतिक्रमण किया गया था जिसको ध्वस्त किया गया। प्रतिष्ठानों द्वारा मार्ग पर टेंट, भट्टी, चबूतरा एवं लोहे की रैक को रखकर अतिक्रमण किया गया था जिसे कार्रवाई के दौरान जप्त किया गया।

यह सामान किए जब्त

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि निगम टीम द्वारा सूरजपोल पर की कार्यवाही के दौरान दो भट्टी, एक कढ़ाही, दो लोहे की बड़ी रैक को जब्त किया गया। प्रतिष्ठान मालिकों द्वारा सड़क पर पत्थर एवं ईट की भट्टी का निर्माण करवाया गया था जिसको भी तोडा गया। 

खोला पूरा मार्ग

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के अनुसार सूरजपोल स्थित सारंग मार्ग से पीछे गली में अतिक्रमण हटा कर मार्ग को प्रारंभ से आखिरी छोर खोला गया। निगम द्वारा करवाई के बाद पूरा भराव भी तुरंत हटाया गया। निगम टीम द्वारा मौके पर उपस्थित प्रतिष्ठान प्रतिनिधियों को पाबंद कर आगे अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी है। 

कार्यवाही में राजस्व अधिकारी नीतीश भटनागर, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा, नगर निगम के होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहे।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि नगर निगम द्वारा कई बार शहर के सभी नागरिको को अतिक्रमण नहीं करने के साथ ही किए गए अतिक्रमण को अपने स्तर पर हटाने की भी अपील की गई थी लेकिन इसके बावजूद लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसको लेकर नगर निगम को लगातार सख्त कार्रवाई करनी पड़ रही है।