सोमवार को सूरजपोल से प्रतापनगर तक हटाए गए अ​तिक्रमण

निगम की अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी

 
encroachment removed

उदयपुर 8 जनवरी 2024। नगर निगम इन दिनों शहर के अलग-अलग जगहों पर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही को अंजाम दे रहा हैं। सोमवार को निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने देहलीगेट सहित सूरजपोल से प्रतापनगर चौराहे तक दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। 

निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते का पीला पंजा एक बार फिर चला और सोमवार को दो जगहों पर कार्यवाही की गई। ​खासकर दुकानों के बाद किए गए अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्यवाही जारी हैं। 

​कार्यवाही के दौरान निगम के अधिकारियों के साथ होमगार्ड के जवान भी तैनात रहे ताकि किसी प्रकार का विरोध होने पर उसको रोका जा सकें।