×

होम वोटिंग में दिख रहा उत्साह

अब तक 1688 ने लोकतंत्र के प्रति निभाया अपना दायित्व

 

उदयपुर 16 नवंबर 2023 । विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए जारी होम वोटिंग में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों का उत्साह देखते ही बन रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी इस प्रक्रिया के तहत जिले में अब तक 1688 चिन्हित मतदाता होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाकर घर बैठे मतदान कर चुके हैं। गुरुवार को उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 709 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों ने घर बैठे मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना दायित्व निभाया।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। होम वोटिंग का प्रथम चरण 14 से 19 नवम्बर तक जारी है। प्रथम चरण के तीसरे दिन गुरुवार को सभी रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालयों से होम वोटिंग टीम अपने निर्धारित रूट चार्ट पर रवाना हुई। टीमों ने पोस्टल बैलेट का विकल्प चुनने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के घर पहुंच कर उनसे मतदान कराया। इस दौरान माइक्रो आब्जर्वर, मतदान टीम, वीडियोग्राफर सहित संबंधित बीएलओ एवं प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कहां कितना मतदान

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेश सुराणा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गोगुंदा में गुरुवार को 85 मतदाताओं ने होम वोटिंग की। इसमें 70 वरिष्ठ नागरिक व 15 दिव्यांगजन शामिल रहे। गोगुन्दा में अब तक कुल 196 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। झाड़ोल में 71 वरिष्ठ नागरिक व 21 दिव्यांगजन सहित कुल 92 लोगों ने मतदान किया। इसके साथ झाडोल में अब तक कुल 195 चिन्हित मतदाताओं ने मतदान किया है। 

विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा में 79 मतदाताओं ने वोटिंग की। इसमें 69 बुजुर्ग व 10 दिव्यांगजन शामिल रहे। यहां अब तक कुल 218 लोगों ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ लिया। उदयपुर ग्रामीण में 43 बुजुर्ग व 10 दिव्यांगजन सहित कुल 53 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया। यहां अब तक 145 लोग मतदान कर चुके हैं। 

विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर में 95 बुजुर्ग और 2 दिव्यांगजन सहित कुल 97 ने होम वोटिंग की। अब तक यहां कुल 227 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। मावली में 85 मतदाताओं में 73 बुजुर्ग और 12 दिव्यांगजन शामिल रहे। मावली में अब तक कुल 229 मतदाता होम वोटिंग कर चुके हैं। 

वल्लभनगर में 148 बुजुर्ग और 22 दिव्यांगजन सहित सर्वाधिक 170 मतदाताओं ने वोटिंग की। वल्लभनगर में अब तक 375 लोग मतदान कर चुके हैं। इसी प्रकार सलूम्बर में 40 बुजुर्ग व 8 दिव्यांगजन सहित कुल 48 जनों ने मतदान किया। सलूम्बर में अब तक कुल 103 मतदाता घर बैठे मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दे चुके हैं।