{"vars":{"id": "74416:2859"}}

आवेदक को निगम बुलाने पर अधिकारियों पर होंगी कार्यवाही

निगम कार्य की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन, शहरवासी नहीं लगाए चक्कर

 

उदयपुर 27 सितंबर 2024। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने गुरुवार को सख्त आदेश जारी कर निगम के किसी भी कार्य में आवेदक को ऑफलाइन दस्तावेज जमा नहीं करवाने हेतु बाध्य नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं, यदि जारी निर्देश में किसी भी तरह की कोई लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि निगम के सभी कार्य ऑनलाइन ही संपादित करने के निर्देश सभी शाखा प्रभारी को जारी किए गए हैं लेकिन कई बार कोई दस्तावेज की कमी बता कर ऑफलाइन दस्तावेज जमा करने हेतु आवेदक को बाध्य किया जाता हैं जो की ऑनलाइन कार्य प्रणाली के विपरीत है। 

आयुक्त ने बताया कि शहरवासियों की सुविधा एवं निगम संबंधित सभी कार्यों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर द्वारा निर्देश जारी कर विभागीय कार्य जैसे नामान्तरण, भवन अनुमति, इत्यादि का शत प्रतिशत निस्तारण केवल ऑनलाईन माध्यम से ही किया जा रहा है। लेकिन आयुक्त स्तर पर नामान्तरण आवेदनों के परीक्षण करने पर संज्ञान में आया कि ऐसे प्रकरण जिनमें आपत्ति आमंत्रण हेतु समाचार-पत्रों में प्रकाशन आवेदनकर्ता के स्तर पर करवाया जाता है और उन प्रकरण में प्रकाशन पश्चात उसकी हार्डकॉपी निगम कार्यालय में जमा करने के लिये आवेदक को बाध्य किया जाता है जो कि नियमों के विपरीत है। समाचार पत्र में प्रकाशन के पश्चात उसकी एक प्रति आवेदनकर्ता द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड कर अग्रिम कार्यवाही हेतु ऑनलाईन निगम कार्यालय को भेजी जानी चाहियें, जिससे ऑनलाईन सेवाओं में किसी भी व्यक्ति को नगर निगम नहीं आना पड़ें। 

आयुक्त ने कहा कि यदि हार्ड कॉपी जमा करवाने हेतु आवेदक को निगम कार्यालय तक पहुंचना पड़ेगा तो ऑनलाइन प्रक्रिया का क्या महत्व रहेगा। ऑनलाइन प्रक्रिया का तात्पर्य यह है की आवेदक को कभी कार्यालय में अपनी उपस्थिति नही देनी है। 

आयुक्त ने जारी किया सभी शाखा प्रभारी को निर्देश

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने गुरुवार को निगम की भवन शाखा, राजस्व शाखा, प्रभारी अधिकारीयों एवं समस्त सम्बंधित अधीनस्थ अधिकारीयों / कर्मचारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए है की अब से किसी भी आवेदक को किसी भी प्रयोजन से निगम कार्यालय में नहीं बुलाया जाए। यदि किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा निर्देश की पालना में लापरवाही की तो संबंधित पर सेवा नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

कार्य होंगे तय समयावधि में

राम प्रकाश ने शहर वासियों से अपील जारी करते हुए कहा है कि निगम के सभी कार्य राज्य सरकार द्वारा तय समयावधि में ही संपूर्ण किए जाएंगे। शहर वासी आवेदन के दौरान आवश्यक दस्तावेज में कोई कसर नहीं रखें। निगम के सभी कार्य ऑनलाइन संपादित हो रहे हैं और कार्य पूरी तरह समय विधि में संपूर्ण किए जाएंगे। शहर वासियों को अपने कार्य हेतु निगम के चक्कर नहीं लगाना हैं।