×

मुखर्जी चौक में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक कारों और लोडिंग टेम्पो का प्रवेश निषेध 

ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए जिला यातायात पुलिस का प्रयास
 

उदयपुर 2 मई 2024। पुराने शहर के बाज़ारो और गलियों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए जिला यातायात पुलिस लगातार प्रयासरत है।  यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई के साथ साथ नई व्यवस्थाएं भी कर रही है। 

इसी कड़ी में गुरुवार से शहर के मुखर्जी चौक में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक कारों और लोडिंग टेम्पो का प्रवेश बंद रखा जाएगा। 

यातायात पुलिस उप अधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया की शहर के मुखर्जी चौक, तेलियों की माता, धानमंडी जैसे क्षेत्रो में दिन भर में कई बार जाम लगा रहता है।  जाम का सबसे बड़ा कारण यहाँ आने वाली कारें और लोडिंग टेम्पो है।  अब क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक कारों और लोडिंग टेम्पो का प्रवेश निषेध रहेगा। हालाँकि दोपहिया और तीन पहिया वाहन आ जा सकेंगे। 

आपको बता दे कि पांच दिन से अभियान के तहत बेतरतीब खड़े वाहनों को हटवाकर रास्ते साफ़ किये जा रहे है।  घंटाघर से बड़ा बाजार मार्ग पर बेतरतीब वाहनों को हटाया गया हालाँकि इस दौरान न तो किसी वाहन को ज़ब्त किया गया और न ही किसी वाहन का चालान बनाया गया।