{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विभिन्न आयोजनों की अनुमति देने ऑनलाइन व्यवस्था शुरू

आयोजकों को सूचना देने के लिए कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी 

 

उदयपुर 18 अगस्त। उदयपुर में विभिन्न आयोजनों, कार्यक्रमों, शोभायात्रा, प्रदर्शन, रैली आदि की अनुमति हेतु सूचना प्रशासन को अब सात दिन पहले देनी होगी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में प्रशासन के सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल तैयार कर एसएसओ पोर्टल के सिटीजन कॉर्नर के होम डिपार्टमेंट सर्विसेज पर लाइव कर दिया गया है।

एडीएम प्रभा गौतम ने बताया कि आयोजकों को इस प्रकार की सूचना देने के लिए कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। ऐसी सूचनाएं अब एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आयोजकों द्वारा ऑनलाइन दी जा सकेगी। इससे न सिर्फ प्रशासन को आवश्यक सुरक्षा तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा, बल्कि आयोजकों को भी बार-बार ऑफिस आने-जाने की झंझट से मुक्ति मिलेगी।
 

सूचना देने की प्रक्रिया
 

सार्वजनिक आयोजनों, कार्यक्रमों, शोभायात्रा, प्रदर्शन, रैली आदि की सूचना देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा एसएसओ पोर्टल पर यह सुविधा शुरू की है। इसके तहत एसएसओ पर पहले लॉगिन करना होगा। यहाँ सिटीजन कॉर्नर में होम डिपार्टमेंट सर्विस ऑप्शन का चयन कर फोरम फिल करना होगा। फोरम में आवश्यक जानकारी जैसे आयोजकों के नाम, आयोजन का प्रकार, संपर्क नंबर सहित अन्य प्रकार की जानकारी भरने के पश्चात फॉर्म सबमिट करना होगा। इस प्रक्रिया के तहत सूचना समय से प्रशासन तक पहुंच जाएगी।