हरियाली अमावस्या के मेले के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
मेले के दौरान कानून व शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
उदयपुर 26 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर 28 व 29 जुलाई को शहर की फतेह सागर की पाल व सहेलियों की बाड़ी में आयोजित होने वाले हरियाली अमावस्या के मेले के दौरान कानून व शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
इस आदेश के तहत फतहसागर की पाल पर उपखंड मजिस्ट्रेट गिर्वा, मोती मगरी क्षेत्र में तहसीलदार गिवा और सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में बड़गांव तहसील दार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इस मेले के संपूर्ण क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर उदयपुर प्रभारी होंगे और नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रभारी अधिकारी से निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे।
इसी आदेश के तहत दो दिवसीय हरियाली अमावस्या मेले के दौरान पर्यटन विभाग के उपनिदेशक को मेला समन्वयक नियुक्त क्या जाकर निर्देश दिए हैं कि वे मेला संयोजक व कार्यपालक मजिस्ट्रेट से नियंमित संपर्क बनाए रखेंगे।