उदयपुर में एक ही परिसर में कई सरकारी कार्यालय बनाने की कवायद

उदयपुर 17 मार्च 2025। मिनी सचिवालय की तर्ज़ पर अब कई सरकारी कार्यालय एक ही परिसर में बनाने की कवायद में उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) करीब 10 हेक्टेयर भूमि आरक्षित करने की तैयारी में है। यह भूमि हाल ही में शहर में शामिल हुई पेराफेरी की नई पंचायतो मे होगी।
उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) की इसके लिए बलीचा, नोहरा, लखावली सहित अन्य क्षेत्रो में जगह ढूंढ रहा है। भूमि का चयन होने के बाद उस जगह नए सरकारी कार्यालय के अतिरिक्त किराये पर चल रहे भवन भी शिफ्ट हो सकेंगे।
दरअसल एक ही परिसर में कई सरकारी कार्यालय बनाने का उद्देश्य यह है की केंद्र व राज्य सरकार के कई कार्यालय ऐसे है जिन्हे जगह देने की ज़रूरत है। उन सभी कार्यालयो को अलग अलग जगह देने में ज़मीन ज़यादा जाती है वहीँ विभागों में भी आपसी समन्वय नहीं हो पाता है। एक ही जगह समस्त विभाग होंगे तो इनमे आपसी समन्वय भी होगा और आमजन को भी इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
Source: Rajasthan Patrika