{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नगरीय क्षेत्रों में “शहरी सेवा शिविर” के फॉलोअप कैंप 3 नवंबर से 

लंबित प्रकरणों के निस्तारण का मिलेगा अवसर

 

उदयपुर 31 अक्टूबर 2025। राज्य सरकार ने “शहरी सेवा शिविर” के तहत प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में फॉलोअप कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है। 

नगर विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार फॉलोअप कैंप सोमवार 3 नवंबर से शुक्रवार 7 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि “शहरी सेवा शिविर” का आयोजन 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक किया गया था। इस अवधि में प्राप्त आवेदनों/प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के उद्देश्य से फॉलोअप शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

आदेशानुसार फ़ॉलोअप शिविरों के दौरान जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी हो चुका है, उनमें शिविर अवधि में पात्रता के अनुसार राशि जमा करवाकर निस्तारण किया जाएगा। जिन प्रकरणों में अभी तक मांग पत्र जारी नहीं हुआ है, उनमें पात्रता के अनुसार मांग पत्र जारी कर फॉलोअप शिविर में राशि जमा कर निस्तारण किया जाएगा।