×

कलक्टर की पहल पर नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए हुए बसों की निःशुल्क व्यवस्था

कलक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर शहर के सनराईज ग्रुप ने दो बसों की व्यवस्था कर दी है

 

उदयपुर 6 अप्रैल 2023। शहर में बीएससी नर्सिंग कर रहे नियमित प्रशिक्षणार्थियों की हॉस्टल बस बंद होने के बाद हो रही परेशानियों पर संवेदनशील जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर शहर के सनराईज ग्रुप ने दो बसों की व्यवस्था कर दी है।

सनराईज ग्रुपके चैयरमेन व समाजसेवी हरीश राजानी ने बताया कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित बीएससी नर्सिंग कोर्स के नियमित विद्यार्थियों की हॉस्टल बस एक अप्रेल से बंद होने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को हो रही परेशानियों पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर उन्होंने अपने संस्थान सनराईज ग्रुप की ओर से दो बसों की निःशुल्क व्यवस्था कर दी है। 

बसों की व्यवस्था हो जाने से अब करीब 7 किलोमीटर दूर हॉस्टल में रह रहे विद्यार्थी आसानी से आवागमन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षाओं के निकट होने की स्थिति को देखते हुए बसों की व्यवस्था हो जाने से बड़ी राहत प्राप्त होगी।