×

अल्पसंख्यक युवा निःशुल्क सीख सकेंगे जर्मन, अरबी, फ्रेंच और फारसी

राज्य सरकार की अल्पसंख्यक युवाओं के लिए सौगात

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अल्पसंख्यक युवाओं को सौगात दी हैं। राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यक युवाओं को नि:शुल्क विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खूशबू शर्मा ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा दक्षता कौशल विकास योजना लागू की गई हैं। इस योजना का लाभ 18 से 35 साल के युवा वर्ग इस योजना का हिस्सा बन सकेंगे। इस योजना का फायदा मुस्लिम, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी युवा उठा सकेंगे। 

जो भी अल्पसंख्यक युवा इस योजना का हिस्सा बनना चाहते है उनके लिए 20 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई हैं।  आवेदन की आखिरी तिथि 10 अप्रैल होगी। इसमें 500 सीटें अग्रेंजी और 500 सीटें फ्रेंच, जर्मन, अरबी, फारसी की हैं। इस योजना की खास बात यह है कि देश-विदेश में रोजगार के लिए जाने वाले युवा को अवसर मिल सकेंगे। ट्रेनिंग आरकेसीएल द्वारा दी जाएगी। इस योजना हेतु आवेदक को 1500 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य होगा।