राज्यपाल हरिभाउ बागड़े 27 मई से उदयपुर संभाग के प्रवास पर
28 व 29 को उदयपुर में रहेगा प्रवास
उदयपुर 26 मई 2025 । प्रदेश के राज्यपाल हरिभाउ किसनराव बागड़े 27 मई से उदयपुर संभाग के 3 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राज्यपाल बागड़े 27 मई को सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से सलूंबर पहुंचेंगे। वहां कलक्ट्रेट सभागार में सलूंबर ज़िले के ज़िला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात् सड़क मार्ग से डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल बागड़े शाम 4 बजे कलक्ट्रेट डूंगरपुर में ज़िला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम डूंगरपुर सर्किट हाउस में करेंगे। अगले दिन 28 मई को सुबह डूंगरपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे उदयपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। शाम 5.55 बजे प्रताप गौरव केंद्र पहुंच कर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
राज्यपाल बागड़े का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 29 मई को सुबह 9.45 बजे वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से होटल रेडिसन ब्लू में प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् राज्यपाल बागड़े महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंच कर दोपहर 11.50 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कलक्टर ने राज्यपाल की उदयपुर यात्रा के मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।