×

राज्यपाल मिश्र 26-27 को उदयपुर दौरे पर

राज्यपाल मिश्र गुरु गोविन्द जनजाति विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शरीक होंगे

 

उदयपुर 25 सितंबर 2023। राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार 26 सितंबर की मध्याह्न 12.10 बजे राजकीय विमान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे यहां से 12.20 बजे स्टेट हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।

राज्यपाल मिश्र वहां गुरु गोविन्द जनजाति विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शरीक होंगे। वे इसी दिन पुनः शाम 4 बजे राजकीय विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से सर्किट हाउस आएंगे। राज्यपाल मिश्र बुधवार 27 सितंबर की सुबह 10.30 बजे नाथद्वारा स्थित गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुचेंगे तथा विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे और नाथद्वारा मंदिर में दर्शन करेंगे। वे 1.30 बजे बिलोता स्थित कन्या महाविद्यालय आएंगे तथा यहां नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। राज्यपाल अपराह्न 3.20 बजे सड़क मार्ग से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3.30 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने राज्यपाल की यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा, एस्कॉर्ट, प्रोटोकॉल, समन्वय, कारकेड, आवास, चिकित्सा, यातायात, आगमन व प्रस्थान के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।