{"vars":{"id": "74416:2859"}}

OTT प्लेटफॉर्म: पाकिस्तानी कंटेंट पर लगाईं रोक 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइज़री 
 

नई दिल्ली 9 मई 2025 । ऑपरेशन सिंदूर के चलते, भारत पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सुरक्षा के मद्देनज़र सभी OTT और LIVE स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तान से जुड़े कंटेंट को तुरंत हटाने का निर्देश देते हुए एडवाइज़री ज़ारी की है। 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा, गुरुवार, 8 मई 2025 को जारी की गई इस एडवाइज़री में पाकिस्तानी वेब सीरीज़, फिल्मे, गाने, पॉडकास्ट और अन्य डिजिटल सामग्री को हटाने को कहा गया है। 

सरकार ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल माध्यमों पर लापरवाही से प्रसारित सामग्री भी दुश्मन के हाथो में हथियार बन सकती है। यह कदम IT Act 2021 के तहत उठाया गया है, जिसमे बताया गया है की भारत की संप्रभुता, एकता, सुरक्षा या विदेशी रिश्तो को नुक्सान पहुंचाने वाली सामग्री दिखाना नैतिक आचार संहिता के खिलाफ है। 

सरकार ने स्पष्ट किया है कि युद्ध सिर्फ सीमा पर नहीं, डिजिटल स्पेस में भी लड़ा जा रहा है और सभी माध्यमो को इस ज़िम्मेदारी के साथ काम करना होगा।  

Source: Media Reports