जगन्नाथ रथयात्रा व हरियाली अमावस्या पर आधे दिन का अवकाश
ज़िले के स्थानीय अवकाश में आंशिक संशोधन
Jun 20, 2023, 16:52 IST
उदयपुर 20 जून। ज़िला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने स्थानीय अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए हरियाली अमावस्या और जगन्नाथ रथयात्रा के दिन स्थानीय अवकाश मध्याह्न पश्चात करने कि घोषणा की है।
कलेक्टर ऑफिस के संशोधित आदेश के अनुसार अब दोनों दिन मध्याह्न पश्चात आधे दिन के अवकाश देय होंगे। इसके तहत इस वर्ष जगन्नाथ रथ यात्रा पर 20 जून को तथा हरियाली अमावस्या पर 17 जुलाई को मध्याह्न पश्चात 1ः30 बजे बाद आधे दिन का स्थानीय अवकाश तय हुआ है।