जगन्नाथ रथ यात्रा दिवस पर आधे दिन का अवकाश
27 जून को प्रस्तावित जगन्नाथ रथ यात्रा के मद्देनजर आधे दिन का स्थानीय अवकाश
Jun 26, 2025, 14:04 IST
उदयपुर 26 जून 2025। ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने पूर्व जारी स्थानीय अवकाश कलेण्डर में आंशिक संशोधन करते हुए आगामी 27 जून को प्रस्तावित जगन्नाथ रथ यात्रा के मद्देनजर आधे दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
जारी आदेश में बताया कि पूर्व में जारी स्थानीय अवकाश आदेश के तहत 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या तथा 3 सितम्बर को जलझुलनी एकादशी के उपलक्ष्य में अवकाश घोषित किया गया था। इसमें आंशिक संशोधन करते हुए 27 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा के उपलक्ष्य में दोपहर 1.30 बजे पश्चात् आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
वहीं 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या के अवसर पर भी दोपहर 1.30 बजे बाद आधे दिन का अवकाश रहेगा।