सीएमएचओ ने देरी से पहुंचे 4 कार्मिकों को नोटिस थमाया
सीएमएचओ शंकर बामणिया ने आज सुबह झाडोल सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
उदयपुर 27 मई 2023। सीएमएचओ शंकर बामणिया आज सुबह झाडोल सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए, अचानक सीएमएचओ को देख झाडोल सीएचसी के चिकित्सा कर्मियों में हड़कंप मच गया।
सीएमएचओ ने देरी से पहुंचे 4 कार्मिकों को नोटिस थमाते हुए सीएचसी इंचार्ज डॉ मुकेश गरासिया को लताड़ लगाई। हद तो तब हो गई जब झाडोल सीएचसी पर तैनात स्टाफ राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजना के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं दे पाए जिसके कारण सीएमएचओ बामनिया ने वहां पर मौजूद स्टाफ को भी लताड़ लगाई ।
इधर सीएमएचओ विजिट की सूचना पर झाडोल उपसरपंच नीलम राजपुरोहित की अगुवाई में ग्रामीण भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाडोल पहुंच गए। ग्रामीणों ने सीएचसी परिसर में मरीजों के लिए पेयजल, मोर्चरी में डीप फ्रिज सीएचसी में सफाई व्यवस्था नहीं होने की समस्या रखी, इस पर सीएमएचओ ने झाडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को तुरंत इन समस्याओं के समाधान कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।