सार्वजनिक स्थलों से हटाए होर्डिंग्स, बैनर
विधानसभा आम चुनाव-2023
Oct 10, 2023, 20:10 IST
उदयपुर, 10 अक्टूबर 2023। विधानसभा आम चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही जनप्रतिनिधियों के फोटो तथा सरकार की योजनाओं के होर्डिंग्स-बैनर उतार लिए गए।
भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के दरमियान राजकीय कार्यालयों तथा 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक स्थलों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर हटाने के निर्देश थे।
इसकी पालना में विभागीय टीमों ने युद्धस्तर पर काम करते हुए सभी कार्यालय के साथ ही सार्वजनिक स्थलों यथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौराहों, हाइवे आदि स्थलों पर लगे बैनर हटाए।
नगर निगम, यूआईटी, पंचायतीराज सहित सभी विभागों की टीम दिन भर इसी मुहिम में जुटी रही। यूआईटी के नीरज माथुर ने बताया कि यूआईटी क्षेत्र से करीब 300 से अधिक होर्डिग्स, बैनर हटवाए गए।