असिम्पटोमेटिक-माइल्ड सिम्प्टोमेटिक मरीजों को होम आइसोलशन किया जाएगा
उदयपुर 24 अगस्त 2020। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा में जिले में कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। इसके अनुसार असिम्पटोमेटिक/माइल्ड सिम्प्टोमेटिक मरीजों को यथा संभव होम आइसोलशन किया जाएगा। जबकि मोडरेट एवं सिवियर सिम्प्टोमेटिक/हाई रिस्क ग्रुप इत्यादि मरीजों को अस्पताल ले जाकर ईलाज हेतु भर्ती किया जाएगा।
इसके लिए कलक्टर ने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इन निर्देशों के अनुसार मरीज के घर पर अलग कमरा मय लेट-बाथ होना चाहिए। मेडिकल टीम द्वारा प्रमाणित किये जाने पर ही होम आइसोलेशन की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। मरीज द्वारा आवश्यक किट यथा पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, पडोसिया अथवा रिश्तेदारों के माध्यम से प्राप्त करना होगा तथा आवश्यक मेडिकल टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। मरीज को गरम पानी का सेवन करना होगा। लक्षण यथा बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सर्दी, जुखाम इत्यादि होने पर संबंधित मेडिकल टीम इंचार्ज को सूचित करना होगा।
कलक्टर द्वारा जारी इन निर्देशों के तहत घर का कोई भी सदस्य 14 दिन तक घर से बाहर नही निकलेगा। नियम तोड़ने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। चिकित्सा दल द्वारा इन मरीजों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की जाकर रिकॉर्ड संधारण किया जाएगा। साथ ही घर के सभी सदस्यों की जांच भी आवश्यकतानुसार की जाएगी। स्वयं एवं केयर टेकर द्वारा डिक्लेरेशन फार्म भरा जाएगा। मेडिकल टीम द्वारा घर पर नोटिस चस्पा किया जाएगा तथा पडोसियों की सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी क्लॉज़ कॉन्टेक्ट का सैम्पल जांच के लिए 7वें दिन किया जाएगा। सिम्प्टोमेटिक क्लॉज कॉन्टेक्ट का सैम्पल तुरंत लिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को राज कोविड इन्फो एप अपने मोबाइल में इंस्टाल करना पडेगा जिससे उन पर निगरानी रखी जा सकेगी। निगरानी दल द्वारा नियमित रूप से पॉजिटिव मरीज के घर की निगरानी की जाएगी।