×

निःशुल्क स्कूटी योजना के लाभार्थियों का किया सम्मान

दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहलोत का आभार जताया

 

उदयपुर 9 जून 2023 । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत शहर के निःशुल्क स्कूटी योजना के लाभार्थियों का शुक्रवार को सम्मान किया गया। 

जिला परिषद स्थित अहिंसा प्रकोष्ठ एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के कार्यालय पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, सीएमएचओ डॉ. शंकर लाल बामनिया और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने गांधी टोपी, सूत की माला, तिरंगा उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर लाभार्थी दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में कल्याणकारी योजनाएं चलाकर समाज के हर वर्ग को लाभान्वित किया हैं। वे हमारे सच्चे हितेषी है। 

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री दिव्यांग फ्री स्कूटी वितरण का मुख्य उद्देश्य विकलांग छात्र-छात्रों या कर्मचारियों को कार्यस्थल जाने या शिक्षा स्थल तक पहुँचने में आने वाली समस्या का समाधान करते हुए सुविधा उपलब्ध कराना है। 

इस अवसर पर नंदकिशोर शर्मा, डॉ संदीप गर्ग, उमेश शर्मा, श्यामलाल धाभाई, कमल सालवी, राजवीर मेघवाल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।