उद्यान विभाग के दो अधिकारी निलंबित
उद्यान विभाग उपनिदेशक डॉ. लक्ष्मी कुंवर राठौड और कृषि अधिकारी पर्वत दान चारण निलंबित
Jul 8, 2023, 16:01 IST
उदयपुर। राज्य सरकार के आदेशानुसार उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. लक्ष्मी कुंवर राठौड और कृषि अधिकारी पर्वत दान चारण को निलंबित कर दिया गया है।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 एवं 109 भारतीय दंड संहिता में पंजीबद्ध किया गया
उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अतर सिंह मीना ने बताया कि दोनों अधिकारियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा 6 जून को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 एवं 109 भारतीय दंड संहिता में पंजीबद्ध किया गया।
यह प्रकरण अनुसंधानरत है, ऐसी स्थिति में दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन काल में इनका मुख्यालय कृषि आयुक्तालय जयपुर में रहेगा।