×

होटल, रिसोर्ट में नही होगी पार्टी, 31 दिसंबर को सभी बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू

31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान

 

किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट, फॉर्म हाउस पर किसी भी तरह के कार्यक्रम नहीं किए जाएगें आयोजित

कोरोना महामारी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने फैसला लिया है कि नए साल को सादगी से मनाया जाए। राजस्थान सरकार की ओर से नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। इस सबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।

यह कर्फ्यू सभी नगर निगम, नगर परिषद और एक लाख से अधिक आबादी के शहरों में लगाया जाएगा। नए साल की रात पर सभी कार्यक्रमों को आयोजित करने पर भी रोक लगा दी है। साथ ही किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट, फॉर्म हाउस पर किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएगें।

नए साल पर आतिशबाजी करने और पटाखें बेचने पर भी सरकार ने रोक लगा दी है। मेडिकल की दुकानें और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहेगी।