शक्तिनगर बोटलनेक खोलने में चिन्हित भवन मालिकों से सहमति जुटाने हेतु की चर्चा
जिला कलक्टर पैदल निकले शहर भ्रमण पर, देहलीगेट, धानमंडी होते हुए अस्थल मंदिर तक रास्तों का किया अवलोकन
उदयपुर 22 मार्च 2024। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल एक बार फिर शुक्रवार को नगर के मार्गों पर पैदल निकले। निगम के अधिकारियों को साथ लेकर कलक्टर ने शक्तिनगर बोटलनेक, देहलीगेट से धानमंडी होते हुए अस्थल मंदिर तक मार्गों का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर सबसे पहले शक्तिनगर बोटलनेक पहुचें। यहां पर बोटलनेक हटाकर रास्ते को चौड़ा कर शक्तिनगर को सूरजपोल मार्ग से सीधा जोड़ने की योजना है। यह बोटलनेक खुलने से टाउनहॉल पर चौपहिया वाहनों का ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा और शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी। यहां रास्ते के बीच आ रहे भवनों की मार्किंग कर ली गई है।
जिला कलक्टर ने मार्क किए गए भवन मालिकों की सहमति जुटाने व बोटलनेक खोलने की प्रक्रिया पर चर्चा की। इसके पश्चात वे अधिकारियों के साथ देहली गेट होते हुए धानमंडी की तरफ निकले। रास्ते में उन्होने उस दुकान का अवलोकन किया जो कल आग लगने से नष्ट हो गई थी।
इसके बाद वे पैदल ही अस्थल मंदिर तक पहुंचे। हाल ही में इस मार्ग पर अतिक्रमण हटाए गए थे जिसका अवलोकन उन्होने किया। इस दौरान निगम आयुक्त रामप्रकाश, अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी, उप नगर नियोजक सिराजुद्दीन सहित अन्य अधिकारी उनके साथ उपस्थित रहे।