जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए प्रथम चरण का पंचायत चुनाव स्थगित
पंचायत चुनाव 2020
Sep 27, 2020, 00:55 IST
प्रथम चरण के तहत 28 व 29 सितंबर को होने वाले पंच एवं सरपंच चुनाव आगामी आदेशों तक स्थगित किए गए है।
उदयपुर 27 सितंबर 2020। जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 28 एवं 29 सितंबर को जिले के गोगुंदा और सराडा ब्लॉक्स में होने वाले पंचायत चुनाव को स्थगित किया गया है।
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि प्रथम चरण के तहत 28 व 29 सितंबर को होने वाले पंच एवं सरपंच चुनाव आगामी आदेशों तक स्थगित किए गए है।
उन्होंने कहा है कि प्रथम चरण अर्थात गोगुंदा और सराडा पंचायत समिति में जाने वाले मतदान दल कल प्रस्थान नहीं करें, एवं सेक्टर ऑफिसर जो फील्ड में है वे भी वापस मुख्यालय लौट आएं।