×

उदयपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा 78 वां स्वतंत्रता दिवस

जिला स्तरीय समारोह में टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे ध्वजारोहण

 

उदयपुर 14 अगस्त 2024। 78वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। आजादी के उत्सव का जिला स्तरीय समारोह गांधी ग्राउण्ड में आयोजित होगा। इसमें प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ध्वजारोहण करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी ने बताया कि जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। 

कार्यक्रम में राज्यपाल के संदेश का वाचन होगा। मुख्य अतिथि के उद्बोधन के बाद उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशंसा-पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

इससे पूर्व संभागीय आयुक्त कार्यालय, जिला कलक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिषद सहित सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा।