उदयपुर में अब तक 7 लाख 20 हजार को महंगाई से दी राहत
सीएम की सौगातें बांट रहे हैं महंगाई राहत कैंप
उदयपुर 1 मई 2023 । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर में भारी उत्साह है। इन शिविरों में आमजन रुचि ले रहे हैं तथा भारी भीड़ उमड़ रही है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत सोमवार शाम तक जिले में 7 लाख 20 हजार 919 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया जिस पर अधिकारियों ने राहत दी है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि उदयपुर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजन किया जा रहा है। जिले में 80 स्थायी एवं 27 अस्थायी महंगाई राहत कैंप लगाए गए हैं।
कैंप में अब तक 7 लाख 20 हजार 919 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 6 लाख 10 हजार 997 तथा शहरी क्षेत्रों में 1 लाख 9 हजार 992 व्यक्तियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया। सभी लाभार्थियों को शिविर प्रभारियों द्वारा लाभार्थी गारंटी कार्ड का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि परिवार का कोई भी सदस्य इन दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए अब तक 127317 लाभार्थियों, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए अब तक 127317 लाभार्थियों, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 63794 लाभार्थियों, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 98164 लाभार्थियों, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 8668 लाभार्थियों, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 113572 लाभार्थियों, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 62708 लाभार्थियों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 54413 लाभार्थियों, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 59678 लाभार्थियों, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 5288 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही इन्हें गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
कलक्टर मीणा ने आह्वान किया है कि उदयपुर जिले में महंगाई राहत कैंप 30 जून तक निरंतर कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।