×

केंद्रीय कारागृह एवम महिला जेल का मासिक औचक निरक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने किया निरीक्षण

 

उदयपुर 30 सितंबर 2022 । सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष चंचल मिश्रा एवम् एडीजे कुलदीप शर्मा द्वारा केंद्रीय कारागृह एवम महिला जेल का मासिक निरीक्षण किया गया। जेल निरीक्षण में भारत भूषण पाठक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहे। 

कुलदीप शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बताया कि सितम्बर 2022 के एक्शन प्लान के अनुसार केंद्रीय कारागृह एवम महिला जेल का निरीक्षण किया गया । 

मासिक जेल निरीक्षण के दौरान बंदीजन को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाले वाली सुविधाओ की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान बंदीजन की अपील, पेरोल, निःशुल्क विधिक सहायता, भोजन, चिकित्सा इत्यादि के बारे में जांच की गई । 

महिला जेल में महिला बंदीजन के खाने, अपील, पेरोल, निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा इत्यादि की जांच की गई। महिला बंदीजन के साथ आवासित उनके बच्चो को जेल नियमानुसार दी जाने वाली सुविधाओ की भी जांच की गई ।