×

राजकीय आदर्श औषधालय सिन्धी बाजार का निरीक्षण

व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट पाया और वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य एवं उनके समर्पित स्टाफ की सराहना की
 

उदयपुर, 29 जून। शहर के मध्य सिन्धी बाजार में स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय का शनिवार को आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ राजीव भट्ट ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान औषधालय की व्यवस्थाओं को देखकर अभिभूत हुए।

उन्होंने विशेष रूप से पंचकर्म सेंटर और औषधालय के नवाचारों एवं सफाई व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने पंचकर्म सेंटर में उपस्थित रोगियों से बातचीत की और उनके हालचाल जानें। उपनिदेशक ने बताया कि इस प्रकार के आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में होने चाहिए ताकि आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।

प्रभारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ शोभालाल ओदिच्य ने औषधालय के नवाचारों के बारे में जानकारी दी। इसमें मासिक पांच दिवसीय पंचकर्म शिविर प्रत्येक रविवार और पुण्य नक्षत्र के अवसर पर स्वर्ण प्राशन शिविर और प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को डायबिटीज जांच एवं परामर्श शिविर शामिल हैं। इन शिविरों का उद्देश्य रोगियों को नियमित और विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने औषधालय की रिकॉर्ड कीपिंग,औषधालय
भण्डारण, औषधालय मैनेजमेंट, पंचकर्म केंद्र, योग कक्ष और फिजियोथेरेपी हॉल का भी निरीक्षण किया। 

उन्होंने व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट पाया और वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य एवं उनके समर्पित स्टाफ की सराहना की।