{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पहाड़ों की कटाई रोकने नियमित मोनिटरिंग के निर्देश

ज़िला पर्यावरण समिति की बैठक

 

उदयपुर 15 अप्रैल 2025। ज़िला पर्यावरण समिति की बैठक मंगलवार शाम ज़िला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में ज़िला कलक्टर ने नमित मेहता ने कहा कि उदयपुर को प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है। इस प्राकृतिक संपदा का संरक्षण और संवर्धन सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी संबंधित विभाग समन्वय से कार्य करते हुए पर्यावरण को संरक्षित रखने में योगदान दें। 

उन्होंने कहा कि पहाड़ों कटाई को लेकर कई शिकायतें आती रहती हैं। फिलहाल नई हिल पॉलिसी प्रक्रियाधीन है। लेकिन, राजस्थान उच्च न्यायालय ने पूर्व में प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम निर्णय तक यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दे रखे हैं। इसकी अनुपालना में पहाड़ों की कटाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पहाड़ों की कटाई नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को नियमित मोनिटरिंग के निर्देश दिए।

प्रारंभ में सदस्य सचिव उपवन संरक्षक उत्तर अजय चित्तौड़ा ने गत बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की। मेनार गांव के जलाशयों में गांव के कुछ घरों का सीवरेज जाने की समस्या पर ज़िला कलक्टर ने डीएमएफटी के माध्यम से नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

ज़िला कलक्टर ने उदयपुर को वेटलैण्ड सिटी का दर्जा मिलने पर बधाई देते हुए इसे बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। साथ ही शिक्षा विभाग को नो बैग डे गतिविधियों के तहत बच्चों को वेटलैण्ड के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए। मार्बल स्लरी के बहकर जलाशयों में जाने की समस्या के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को संबंधित लोगों के साथ बैठक कर के वैकल्पिक व स्थायी समाधान तलाषते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। 

सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए ज़िला कलक्टर ने बाहर से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक मंगवाने और स्टॉक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। भीतरी शहर में नो व्हिकल जोन तय करने के लिए ज़िला कलक्टर ने कमेटी गठित कर जल्द से जल्द स्थान चिन्हित करने, नो व्हिकल जोन के दोनों छोर पर पार्किंग सुविधा सुनिश्चित करने तथा प्रारंभिक तौर पर सिर्फ वीकेण्ड पर नो व्हिकल जोन घोषित किए जाने की बात कही।

बैठक में बड़े अस्पतालों में सफाई व्यवस्था, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण सहित पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, गिर्वा एसडीएम सोनिका कुमारी, बड़गांव एसडीएम निरमा विश्नोई, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना, सीडीईओ महेंद्र कुमार जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।