शाला दर्पण में पिछड़ने पर अधिकारियो को चार्जशीट देने के निर्देश
उदयपुर 30 अप्रैल 2025। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक चल रही है। जिला कलेक्टर ने शाला दर्पण जिला रैंकिंग में 33 जिलों में से 27वी रैंक आने पर जिला कलक्टर मेहता ने परफॉर्म नहीं करने वाले अधिकारियों को चार्जशीट देने के दिए निर्देश दिए है।
शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक में जिला कलेक्टर ने रैंकिंग के लिए निर्धारित पैरामीटर्स की जानकारी ली। साथ ही कोटड़ा और सलूम्बर सीबीईओ से शाला दर्पण पोर्टल पर अवार्ड एंट्री और पुस्तकालय पैरामीटर में शून्य प्रगति पर कारणों की जानकारी भी ली।
बैठक में स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं, शक्ति दिवस, अपार आईडी, नामांकन, जनाधार प्रमाणीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया गया।
वहीँ शाला दर्पण पोर्टल पर ब्लू और पिंक टेबलेट की रिपोर्टिंग की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए न्यून प्रगति वाले ब्लॉक के सीबीईओ को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
बैठक जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, सीडीईओ महेंद्र कुमार जैन, सभी सीबीईओ और संबंधित विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।