उदयपुर नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर पूरे जिले में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
डूंगरपुर जिले के काकरीडूंगरी में जनजाति अभ्यर्थियों द्वारा हाईवे जाम करने से उत्पन्न स्थितियों के मद्देनज़र
Sep 27, 2020, 22:13 IST
उदयपुर नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर सम्पूर्ण उदयपुर जिले में इंटरनेट सेवाओं को 27 सितंबर की रात्रि 11 बजे से आगामी 24 घंटे तक अर्थात 28 सितंबर रात्रि 11 बजे के लिए निलंबित कर दिया है।
उदयपुर, 27 सितंबर 2020। संभागीय आयुक्त विकास एस. भाले ने डूंगरपुर जिले के काकरीडूंगरी में जनजाति अभ्यर्थियों द्वारा हाईवे जाम करने से उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए उदयपुर नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर सम्पूर्ण उदयपुर जिले में इंटरनेट सेवाओं को 27 सितंबर की रात्रि 11 बजे से आगामी 24 घंटे तक अर्थात 28 सितंबर रात्रि 11 बजे के लिए निलंबित कर दिया है।
संभागीय आयुक्त विकास एस.भाले ने उदयपुर जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) चेतन देवड़ा द्वारा प्रेषित पत्र पर कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में लोकशांति कायम रखने व कानून व्यवस्था बनाएं रखने की दृष्टि से नगर निगम क्षेत्र और लीज लाईन छोड़कर यह इंटरनेट सेवाएं निलंबित की हैं।